धाकड़ न्यूज: पाकिस्तान व पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। बुधवार की सुबह से ही पाकिस्तान की तरफ से लगातार फायरिंग की जा रही है। जम्मू के पुंछ में पाक की ओर से की गई फायरिंग में हरियाणा का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि उसके 4 साथी घायल हो गए। पलवल के रहने वाले लांस नायक दिनेश (32) की पोस्टिंग इन दिनों पुंछ में थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक ने फायर करना शुरू किया तो दिनेश अपने कुछ साथियों के साथ जवाबी फायरिंग करने लगे। तभी पाक की तरफ से एक बम उनके सामने गिरा, जिसमें ब्लास्ट होते ही दिनेश और उनके 4 साथी बुरी तरह घायल हो गए। बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

सेना की तरफ से सुबह ही परिवार को इस घटना के बारे में बता दिया गया था। आज (गुरुवार) शहीद की पार्थिव देह को पलवल के मोहम्मदपुर गांव में लाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।मिली जानकारी के अनुसार, शहीद हुए हरियाणा के जवान का दिनेश का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच गया है। अब सेना के वाहन में दोपहर करीब 2 बजे तक पलवल पहुंचेगा। यहां राजकीय सम्मान के साथ लांस नायक दिनेश (32) का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पांच भाइयों में थे सबसे बड़े
जवान के पिता दयाराम ने बताया कि दिनेश 2014 में आर्मी में भर्ती हुए थे। पिछले 11 सालों में दिनेश की पोस्टिंग देश के कई राज्यों में रही। इन दिनों वह जम्मू के पुंछ में थे। हाल ही में उनकी लांस नायक के पद पर प्रमोशन हुई थी। दिनेश अपने परिवार में 5 भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके 2 छोटे भाई कपिल और हरदत्त भी अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए हैं। वहीं एक भाई पुष्पेंद्र पढ़ाई कर रहा है और विष्णु खेती में पिता का साथ देते हैं। दिनेश के पिता कहते हैं- “मेरे दो और बेटे सेना में ही हैं। एक बेटा तो ढाई साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ है। उसकी पोस्टिंग पहले पंजाब के जालंधर में थी, लेकिन अब उसकी पोस्टिंग भी जम्मू में हो गई है। वहीं दूसरे लड़के की पोस्टिंग अभी मध्यप्रदेश के जबलपुर में है।

For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
ये खबरें भी पढ़ें: पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन LOC पर की गोलीबारी, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड जवाब
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय नारी शक्ति कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह सोशल मीडिया पर छाई
Operation sindoor: खत्म हुआ आतंक का वंश, आतंकी मसूद अजहर के परिवार में 10 लोगों की मौत
Whatsapp Chanel Join Link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132