हरियाणा धाकड़ न्यूज: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद जिस तरह सीमावर्ती भारतीय राजौरी और पुंछ जिले के ऊपर फाइटर जेट गुजरे थे । ठीक उसी तरह एक बार फिर वायु सेना के फाइटर जेट विमान निगरानी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलवामा हमले की तरह इस बार भी पाकिस्तान को करारा जवाब मिलेगा। शनिवार सुबह से शाम तक राजौरी और पुंछ के ऊपर भारतीय वायु सेवा के फाइटर जेट विमान उड़ान भरते रहे।
ग्रामीणों का कहना है जेट विमान देखकर गौरांवित महसूस करते हैं

एक दो नहीं बल्कि कई बार फाइटर जेट ने चक्कर लगाकर दुश्मन पर कड़ी निगाह रखी और फिर वापस अपने बेस की तरफ लौट गए स्थानीय निवासी संजय कुमार व अजय सिंह तथा आशीष मजोका का कहना है कि फाइटर जेट जब हमारे जिलों के ऊपर से गुजरे तो भारतीय वायुसेना की ताकत का बाखूबी अहसास करवाते हैं। पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के वाहन पर हमले के बाद इसी तरह से फाइटर जेट विमान दिन-रात राजौरी पुंछ के ऊपर निगरानी करते थे।
इसी दौरान पाकिस्तान का एक फाइटर जेट विमान हमारे क्षेत्र में दाखिल हो गया था। और दो बम गिर भी गिराए थे। पाकिस्तान फाइटर जेट का पीछा करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन का जेट विमान भी जंगल के ऊपर क्रश होकर गुलाम कश्मीर में जा गिरा था उन्होंने कहा कि फिर से वही हालात बने हुए हैं।
For More Latest News:https://haryanadhakadnews.com
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132