शनिवार से शुरू हुआ काम रविवार को पूरी तरह से निपट जाएगा। मामला है एनएच-44 से कंकरीट की बैरिकेडिंग हटाने का जो लगभग एक साल ले लगी हुई थी। शनिवार से इस कंकरीट की बैरकैडिंग को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया था। अब इसका मलबा पड़ा जो आज रविवार को हटा दिया जाएगा। जिसके बाद यह हाइवे पूरी तरह से खुल जाएगा। इस हाइवे पर प्रतिदिन 2 लाख के आसपास वाहनों का आना जाना रहता है। इसलिए दो लाख वाहनों को जाम से निजात मिल रही है। इससे सबसे ज्यादा राहत उन व्यापारियों को मिलने वाली है जिनका काम इसकी वजह से प्रभावित था।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN