Home » देश विदेश » उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, जानिए क्या कहा प्रधानमंत्री ने

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, जानिए क्या कहा प्रधानमंत्री ने

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। उन्होंने अपने त्यागपत्र में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंपा। उनके इस फैसले से देशभर के राजनीतिक दल और आमजन हैरान हैं। सभी उनकी बेहतर सेहत की कामना कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिक्रिया:

उपराष्ट्रपति पद से धनखड़ के इस्तीफे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को X (पूर्व Twitter) पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा:

श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई महत्वपूर्ण भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना:

सूत्रों के अनुसार, उपराष्ट्रपति का इस्तीफा मंगलवार को स्वीकार कर लिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के तहत यह जानकारी सार्वजनिक की है कि धनखड़ का त्यागपत्र तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

धनखड़ ने अपने पत्र में क्या लिखा?

राष्ट्रपति को भेजे गए इस्तीफे में जगदीप धनखड़ ने कहा:

स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और डॉक्टरों की सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के तहत तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

74 वर्षीय धनखड़ ने अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली थी और उनका कार्यकाल 2027 तक निर्धारित था। हाल ही में वे दिल्ली AIIMS में एंजियोप्लास्टी सहित अन्य स्वास्थ्य उपचारों के लिए भर्ती हुए थे।

जगदीप धनखड़ का राजनीतिक सफर:

  • 1989–1991: राजस्थान के झुंझुनू से लोकसभा सांसद (जनता दल)

  • 1993–1998: राजस्थान विधानसभा के सदस्य

  • 2019–2022: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल

  • 2022–2025: भारत के उपराष्ट्रपति

  • राजनीति में भाजपा, कांग्रेस और जनता दल जैसे दलों से जुड़े रहे

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

 

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स