Home » देश विदेश » उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी वोटिंग और कब आएगा नतीजा?

उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी वोटिंग और कब आएगा नतीजा?

उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान: चुनाव आयोग ने जारी की पूरी समयसारिणी, 9 सितंबर को हो सकती है वोटिंग और परिणाम घोषित

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव की अहम तारीखों का ऐलान कर दिया है। अगर जरूरत पड़ी, तो वोटिंग 9 सितंबर 2025 को होगी और इसी दिन मतगणना कर परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।

क्यों हो रहा है चुनाव?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अब नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की गई है।

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 की प्रमुख तिथियां:

  • अधिसूचना जारी होने की तिथि: 7 अगस्त 2025 (गुरुवार)
  • नामांकन की अंतिम तिथि: 21 अगस्त 2025 (गुरुवार)
  • नामांकन पत्रों की जांच: 22 अगस्त 2025 (शुक्रवार)
  • नाम वापस लेने की अंतिम तिथि: 25 अगस्त 2025 (सोमवार)
  • वोटिंग (यदि आवश्यक हो): 9 सितंबर 2025 (मंगलवार)
  • मतदान का समय: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
  • मतगणना (यदि आवश्यक हो): 9 सितंबर 2025 (मंगलवार)

कौन करते हैं मतदान?

भारत के संविधान के अनुच्छेद 66 के अनुसार, उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों – लोकसभा और राज्यसभा – के सदस्यों द्वारा किया जाता है। इस चुनाव में कुल 788 सांसद वोट देने के पात्र हैं, हालांकि वर्तमान में कुल 782 सदस्य उपलब्ध हैं।

  • राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य: 233 (5 सीटें रिक्त)
  • राज्यसभा के मनोनीत सदस्य: 12
  • लोकसभा के निर्वाचित सदस्य: 543 (1 सीट रिक्त)

प्रत्येक सांसद का मत का मूल्य एक समान यानी 1 होता है।

क्या है ‘एकल संक्रमणीय मत पद्धति’?

यह मतदान प्रणाली गोपनीय मतपत्र पर आधारित होती है, जिसमें मतदाता को प्रत्याशियों के नामों के सामने अपनी पसंद के क्रम में अंकित करना होता है (जैसे 1, 2, 3…)।

  • पहला ‘Preference’ अंकित करना अनिवार्य है।
  • मतदाता अपनी पसंद अंतरराष्ट्रीय भारतीय अंकों, रोमन अंकों या मान्यता प्राप्त भारतीय भाषाओं में अंकित कर सकता है।
  • शब्दों में पसंद लिखना अमान्य होगा।
  • मतदान के लिए चुनाव आयोग एक विशेष पेन उपलब्ध कराएगा, किसी अन्य पेन का उपयोग करने पर वोट अविधिमान्य हो सकता है।

अब जब देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए चुनाव की तारीखें तय हो चुकी हैं, तो सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि अगला उपराष्ट्रपति कौन बनेगा।

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, जानिए क्या कहा प्रधानमंत्री ने

 

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स