हरियाणा धाकड़ न्यूज: हरियाणा के जींद जिले के उचाना में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा रोडवेज ने उचाना से जम्मू कटड़ा के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। बस का समय और रोड़ तय कर दिया गया है बस जींद से सुबह 5:40 बजे चलकर उचाना से 6 :10 बजे रवाना होगी।
लुधियाना होते हुए वह शाम को पहुंचेगी कटरा
यह बस नरवाना संगरूर और लुधियाना होते हुए शाम को 8:00 बजे कटरा पहुंचेगी उचाना से कटरा की दूरी लगभग 545 किलोमीटर है और किराया 740 रुपए निर्धारित किया गया है यात्रियों की सुविधा के लिए बस कटरा में रात्रि विश्राम करेगी अगले दिन सुबह 5:00 बजे वापसी यात्रा शुरू करेगी वापसी में पानीपत होते हुए दिल्ली जाएगी कटरा से लौटने वाले यात्रियों को पानीपत से जींद के लिए अलग बस लेनी पड़ेगी।

बहुत लंबे समय से चल रही है जनता की मांग
उचाना बस स्टैंड के इंचार्ज रामनिवास खड़क बोहरा के अनुसार यह सेवा जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया जाएगा। इस बस सेवा से न केवल वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को लाभ होगा। बल्कि पठानकोट और जालंधर कैंट जाने वाले सैनिकों को भी सिद्ध कनेक्टिविटी मिलेगी । सरकारी योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को और 65 वर्ष से अधिक पुरुषों को किराए में 50% की छूट दी जाएगी।
For more latest news: https://haryanadhakadnews.com
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 118
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1126