हुड्डा व उदयभान समेत कई नेता हिरासत में
कांग्रेसियों ने पुलिस थाने में दिया धरना
हरियाणा धाकड़ न्यूज: कांग्रेस नेता राहुल गांधी व उनके परिजनों के विरूद्ध ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को चंडीगढ़ में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया।
गुरुग्राम में नेशनल हेराल्ड और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के इंडस्ट्रियलिस्ट पति रॉबर्ट वाड्रा के जमीन घोटाले मामले को लेकर ईडी उनसे पूछताछ कर रही है। इसी के विरोध में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता सडक़ों पर उतरे। कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को अनुचित तरीके से जब्त करने और पार्टी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने को केंद्र सरकार की राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया है।
गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस के शीर्ष नेता चंडीगढ़ में प्रदर्शन के लिए जमा हुए थे। यहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर ईडी की कार्रवाई को लेकर रोष जताया। वहीं, केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसी दौरान कांग्रेस नेताओं ने हरियाणा कांग्रेस कार्यालय से ईडी कार्यालय की तरफ कूच कर दिया। इसमें हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस के तमाम सांसद, विधायक और नेता पैदल मार्च कर आगे बढ़ रहे थे।
चंडीगढ़ पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए रास्ते में बेरिकेडिंग की। नेता इससे रुके नहीं और लगातार आगे बढऩे की कोशिश करते रहे। इस दौरान पुलिसकर्मियों से उनकी धक्कामुक्की भी हुई। जब मामला बढ़ता दिखा तो पुलिस ने सभी नेताओं को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने सभी नेताओं को जबरदस्ती वैन में बैठाया और थाने ले गई। रास्ते भर नेता भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। थाने पहुंचने के बाद भी उन्होंने भाजपा और ईडी के खिलाफ नारे लगाए।
हंगामे के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने हुड्डा समेत सभी नेताओं को हिरासत में लिया और सेक्टर-तीन के पुलिस थाने में ले गई। कांग्रेसियों ने करीब आधे घंटे तक पुलिस थाने के भीतर ही प्रदर्शन किया। थाने में कुछ देर बैठाने के बाद इन्हें छोड़ दिया गया। इनके साथ कांग्रेस की कई महिला नेता और कार्यकर्ता भी थे।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान की ओर से ईडछी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के लिए पार्टी के सभी पांचों सांसदों तथा वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया। इसके बावजूद हालांकि लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला नहीं पहुंचे।
इन नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
चंडीगढ़ पुलिस ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, अंबाला के सांसद वरूण मुलाना, कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, विधायक कुलदीप वत्स, इंदुराज नरवाल, आफताब अहमद, राव दान सिंह, अशोक अरोड़ा, रघुबीर कादयान, रामकरण काला, चंद्रपकाश, शकुंतला खटक, गीता भुक्कल, निर्मल सिंह, बलराम दांगी समेत कई विधायकों, हरियाणा महिला कांगे्रस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया।
For more latest news: http://haryanadhakadnews.com
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN





Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132