Home » देश विदेश » इश्क का जुनून: पादरी के प्यार में पाकिस्तान पहुंची महिला, बेटे को छोड़ा होटल

इश्क का जुनून: पादरी के प्यार में पाकिस्तान पहुंची महिला, बेटे को छोड़ा होटल

इश्क का जुनून:
इश्क का जुनून: पादरी के प्यार में पाकिस्तान पहुंची महिला,
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज: नागरपुर की रहने वाल महिला का सुनीता है, वही ऑनलाइन पादरी से इश्क (इश्क का जुनून:) के चक्कर में पाकिस्तान पहुंच गई। सुनीता अटारी बार्डर के रास्ते जाना चाहती थी लेकिन उसका यह प्रयास विफल रहा। फिर उसने कारगिल के रास्ते से जाने का रास्ता चुना। लेकिन पाकिस्तानी सेना के हाथों पकड़ी गई। वह कारगिल के रास्ते जाते समय 12 वर्षीय बेटे को होटल में छोड़ आई थी। उसे अपने बेटे की चिंता बिल्कुल भी नहीं हुई।

बेटे को होटल के कमरे छोड़ पाकिस्तान कि ओर निकल पड़ी

बताते है ऑनलाइन के जरिये सुनीता कि पादरी से दोस्ती हुई थी। वह पादरी से मिलने के बहाने अपने 12 वर्ष के बेटे के साथ लेह-लद्दाख के घूमने पहुंची।होटल के कमरे में 14 मई को अपने बेटे छोड़ दिया था। और वह अकेली कारगिल के नजदीक सीमावर्ती गांव हुंदरमन से पाकिस्तान की ओर बढ़ गई। वहां मौजूद पाकिस्तानी सेना ने उसे पकड़ लिया और अटारी बार्डर पर बीएसएफ के हवाले कर दिया। पूछतान के दौरान सुनीता ने बताया कि वह पाकिस्तान में मौजूद पादरी से प्यार करती है। इसलिए वह उससे मिलने के लिए पाकिस्तान जाना चाहती थी।

इश्क का जुनून:
इश्क का जुनून: अटारी बार्डर का प्रतीकात्मक फोटो।

सुनीता ने इसी वर्ष मार्च में भी अटारी वाघा बार्डर के रास्ते जाने की काैशिश की थी

इस पूर मामले की जांच में सामने आया है कि सुनीता इसी साल मार्च में अटारी वाघा बार्डर के रास्ते पाक जाने की कौशिश की थी। अपनी भारतीय सीमा पर मौजूद बीएसएफ ने उसे वापिस भेज दिया था। इसके बाद उसने लद्दाख के रास्ते जाने का रास्ता चुना। कारगिल पुलिस को सुनीता को लापता होने कि सूचना मिली थी उसके बाद पुलिस ने सुनीता की तलाश शुरु कर दी। तलाश के दौरान पता चला कि वह पाकिस्तान जा चुकी है।

तो पाकिस्तानी सेना ने बीएसएफ को सौंप दिया था। नागरपुर से सुनीता को लेने के लिए 4 पुलिसकर्मी आए थे जिनमें 2 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल है। सुनीता के भाई ने बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर है। नागपुर जाने के बाद उससे पुलिस पूछताछ करेगी और यह पता लगाएगी की वह किसी तरह कि जासूसी तो नहीं कर रही है।

‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com

Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स