धाकड़ न्यूज: मशहूर टीवी शो इंडियन आइडल -12 के विजेता गायक पवनदीप राजन एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब पवनदीप उत्तराखंड से नोएडा जा रहे थे। उत्तराखंड से नोएडा जाते समय गजरोला हाईवे पर उनकी कार सड़क पर साइड में खड़े एक कैंटर के पीछे टकरा गई। हादसे के समय पवनदीप के साथ कार में उनके साथी राहुल और अजय मेहरा भी थे। कार राहुल चला रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद हादसे के कारण सड़क पर लगे जाम को खुलावाया। पुलिस ने तीनों को अमरोहा के अस्पताल जीवन-24 में भर्ती करवाया।

हादसे का कारण नींद की झपकी आना बताया गया
जानकारी के अनुसार गायक पवनदीप राजन पुत्र सुरेश राजन उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाला है। पवनदीप भारतीय रियलिटी शो इंडियन आइडल-12 के विजेता रहे हैं। पुलिस के अनुसार हादसे से पहले पवनदीप अपने साथी राहुल और अजय के साथ उत्तराखंड से नोएडा जा रहा था। पुलिस का मानना है कि दुर्घटना कार चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुई है। हादसे के बाद पुलिस ने तीनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। हादसे में पवनदीप की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनके दायें हाथ और पैर में फ्रैक्चर हुआ है। उनको अमरोहा के जीवन- 24 में प्राथमिक उपचार करवाने के बाद नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पवनदीप के परिजनों की ओर से कानूनी कार्रवाई के लिए मना कर दिया गया है।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
यह भी पढ़ें
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8236&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=7364&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=4629&action=edit
व्हाटसअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिंक करें: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN