लेटेस्ट न्यूज़
10वीं-12वीं के छात्रों के लिए अहम खबर: वार्षिक परीक्षा के आवेदन पत्र कल से लाइव, ऐसे करें जांच और भरें फॉर्म | Guru Vakri 2025: 11 नवंबर से इन 3 राशियों के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें, वक्री बृहस्पति ला सकते हैं तनाव | हरियाणा सरकार देगी युवाओं को आर्थिक सहायता, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू — जानें पूरी जानकारी | शानदार जीत के बाद शैफाली वर्मा को मिला बड़ा सम्मान, हरियाणा महिला आयोग ने सौंपा खास पद | दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अब कम अटेंडेंस वाले लॉ छात्र भी देंगे परीक्षा, लाखों विद्यार्थियों को मिली राहत | ग्रुप-डी भर्ती में अब नई पहचान प्रक्रिया लागू, 13 हजार पदों पर हुई नियुक्तियों का ब्योरा मांगा HSSC ने |
Home » लाइफस्टाइल » आसान और कमाल का तरीका, तपती गर्मी में कूलर देगा AC जैसी हवा, अपनाए ये ट्रिक

आसान और कमाल का तरीका, तपती गर्मी में कूलर देगा AC जैसी हवा, अपनाए ये ट्रिक

तपती गर्मी में कूलर देगा AC जैसी हवा
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यूज: गर्मियां आ रही है मौसम काफी गर्म हो गया है, हर कोई चाहता ठंडी हवा, कोई चलाता है AC तो काई कूलर तो कोई सिम्पल पंखा, अगर आप कूलर चलाते है और कूलर ठंडी हवा नहीं दे रहा तो उसकी जगह गर्म हवा दे रहा है तो छोड़ दीजिए टेंशन, अब इस ट्रिक से आपका कूलर बन जाएगा एसी जैसा और आपका कमरा भी रहेगा एकदम ठंडा।

मार्केट में भी AC, कूलर , पंखे सजने लगे है, हर किसी के पास इतना बजट नहीं होता है कि वह AC अपने घर में लगवा सके यार फिर AC लगाने के बाद बिजली बिल भर सके, ऐसे में इन लोगों के लिए कूलर एक बेहतर विकल्प होता है, लेकिन बहुत लोगों को शिकायत रहती है कि कूलर ठंडी हवा नहीं दे रहा है, ऐसे में हरियाणा धाकड़ न्यूज आपको कुछ तरीके बताने वाले है जिसकी मदद से आपका कूलर AC की तरह कूल कूल रहेगा।

गलत जगह पर कूलर न रखें

अगर आपका कूलर ठंडी हवा नहीं दे रहा तो उसकी वजह उसकी रखने की जगह हो सकती है कूलर को बंद घरों में नहीं लगाना चाहिए। इतना ही नहीं कूलर को कभी भी खिड़की से नीचे करके नहीं रखना चाहिए वरना इससे निकलने वाली हवा गर्म होगी, ऐसे में आपका कूलर ठंडी हवा नहीं देगा।

इतना ही नहीं कूलर को कभी भी खिड़की से नीचे करके नहीं रखना चाहिए
कुछ इस तरह देगा कूलर

गंदे पैड्स व कूलर की गंदी घास होने के कारण

कूलर में लगे पैड या घास पर चारों तरफ पानी गिरता रहता है तभी उसके ब्लेड से निकलने वाली जो हवा होती है वह काफी ठंड होती है यदि कूलर का पैड या घास गंदी हो जाती है तो वह पानी को सोख नहीं पाता है और हवा गर्म निकलती है।

गंदे पैड्स व कूलर की गंदी घास होने के कारण
गंदे पैड्स व कूलर की गंदी घास को समय समय पर बदलते रहे।

सही वेंटिलेशन नहीं होने के कारण

कूलर के टैंक में पानी का लेवल स्थिर होना चाहिए, यदि ऐसा रहता है तब पंप सही से काम करती है  और उस कूलर से निकलने वाल हवा ठंडी होती है कूलर को हमेशा खिड़की या दरवाजे के पास ही रखना चाहिए, जिससे उसका वेंटिलशन सही से हो सके, यदि गर्म हवा बाहर की ओर निकल रही है और बाहर से कूलर ताजी हवा अंदर रूम में फ्लो कर रहा है इससे आपका घर बिल्कूल कूल रहेगा।

इन बातों का भी रखे ध्यान

  • कूलर के पैड्स साफ रखें और कूलर की घास हर साल बदलें
  • कूलर को खिड़की या दरवाजे के पास रखें
  • कूलर में जंग न लगने दें,
  • समय समय पर कूलर को साफ करते रहे।
haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स