हरियाणा धाकड़ न्यूज: गर्मियां आ रही है मौसम काफी गर्म हो गया है, हर कोई चाहता ठंडी हवा, कोई चलाता है AC तो काई कूलर तो कोई सिम्पल पंखा, अगर आप कूलर चलाते है और कूलर ठंडी हवा नहीं दे रहा तो उसकी जगह गर्म हवा दे रहा है तो छोड़ दीजिए टेंशन, अब इस ट्रिक से आपका कूलर बन जाएगा एसी जैसा और आपका कमरा भी रहेगा एकदम ठंडा।
मार्केट में भी AC, कूलर , पंखे सजने लगे है, हर किसी के पास इतना बजट नहीं होता है कि वह AC अपने घर में लगवा सके यार फिर AC लगाने के बाद बिजली बिल भर सके, ऐसे में इन लोगों के लिए कूलर एक बेहतर विकल्प होता है, लेकिन बहुत लोगों को शिकायत रहती है कि कूलर ठंडी हवा नहीं दे रहा है, ऐसे में हरियाणा धाकड़ न्यूज आपको कुछ तरीके बताने वाले है जिसकी मदद से आपका कूलर AC की तरह कूल कूल रहेगा।
गलत जगह पर कूलर न रखें
अगर आपका कूलर ठंडी हवा नहीं दे रहा तो उसकी वजह उसकी रखने की जगह हो सकती है कूलर को बंद घरों में नहीं लगाना चाहिए। इतना ही नहीं कूलर को कभी भी खिड़की से नीचे करके नहीं रखना चाहिए वरना इससे निकलने वाली हवा गर्म होगी, ऐसे में आपका कूलर ठंडी हवा नहीं देगा।

गंदे पैड्स व कूलर की गंदी घास होने के कारण
कूलर में लगे पैड या घास पर चारों तरफ पानी गिरता रहता है तभी उसके ब्लेड से निकलने वाली जो हवा होती है वह काफी ठंड होती है यदि कूलर का पैड या घास गंदी हो जाती है तो वह पानी को सोख नहीं पाता है और हवा गर्म निकलती है।

सही वेंटिलेशन नहीं होने के कारण
कूलर के टैंक में पानी का लेवल स्थिर होना चाहिए, यदि ऐसा रहता है तब पंप सही से काम करती है और उस कूलर से निकलने वाल हवा ठंडी होती है कूलर को हमेशा खिड़की या दरवाजे के पास ही रखना चाहिए, जिससे उसका वेंटिलशन सही से हो सके, यदि गर्म हवा बाहर की ओर निकल रही है और बाहर से कूलर ताजी हवा अंदर रूम में फ्लो कर रहा है इससे आपका घर बिल्कूल कूल रहेगा।
इन बातों का भी रखे ध्यान
- कूलर के पैड्स साफ रखें और कूलर की घास हर साल बदलें
- कूलर को खिड़की या दरवाजे के पास रखें
- कूलर में जंग न लगने दें,
- समय समय पर कूलर को साफ करते रहे।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 14
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1022