Home » हरियाणा » आठवीं कक्षा के छात्र ने मौत को लगाया गले आत्महत्या, परीक्षा में हो गया था फेल

आठवीं कक्षा के छात्र ने मौत को लगाया गले आत्महत्या, परीक्षा में हो गया था फेल

Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

 

धाकड़ न्यूज, फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में आठवीं कक्षा के छात्र अंश (14) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला फरीदाबाद के सेक्टर-31 का है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को परीक्षा का रिजल्ट आया था। परीक्षा में वह सामाजिक विज्ञान (Social Science) में फेल हो गया। इसके कारण उसने यह कदम उठाया।

जैसा कि पुलिस ने बताया, स्कूल से घर आने के बाद वह अपने कमरे में चला गया और खुद को बंद कर लिया। जब शाम तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो उसकी मां उसे देखने कमरे में पहुंची। दरवाजा बंद था तो उसकी मां ने कमरे के पीछे से झांका तो देखा लडका लटका हुआ था। यह देख वह चिल्लाने लगी तो पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। अंश के पिता जितेंद्र की सेक्टर-21सी मार्केट में मार्बल की दुकान है।

सेक्टर-31 के थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि लडके के रिश्तेदारों ने बताया कि शुक्रवार को रिजल्ट आया था और वह सामाजिक विज्ञान में फेल हो गया था जिसके कारण वह तनाव में आ गया। पुलिस ने बताया कि छात्र अपने माता-पित का इकलौता बेटा था। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही ताकि आत्महत्या का सही कारण पता चल सकें।

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment