धाकड़ न्यूज: आईपीएल 2025 का दूसरा मैच सनराजइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रायल्स के बीच खेला गया था। उस मैच में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 6 िवकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए थे। और यह आईपीएल में हैदराबाद का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। तब क्रिकेट फैंस को लगा कि अबकी बार हैदरबाद 300 पार कर सकती है लेकिन पहले मैच को छोड़कर बाकि के चार मैचों में 200 पार भी नहीं कर सकी। आईपीएल 2025 में हैदराबाद ने पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ 286, दूसरे मैच में लखनऊ के खिलाफ 190, तीसरे में दिल्ली के खिलाफ 163, चौथे मैच में कोलकाता के खिलाफ 200 और पांचवे मैच में गुजरात के खिलाफ 152 रन बनाए है।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132