Home » खेल » आईपीएल 2025: दर्शकों को उम्मीद थी 300 पार, सनराइजर्स से नहीं हो पा रहे 200 पार

आईपीएल 2025: दर्शकों को उम्मीद थी 300 पार, सनराइजर्स से नहीं हो पा रहे 200 पार

Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

 

धाकड़ न्यूज: आईपीएल 2025 का दूसरा मैच सनराजइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रायल्स के बीच खेला गया था। उस मैच में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 6 िवकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए थे। और यह आईपीएल में हैदराबाद का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। तब क्रिकेट फैंस को लगा कि अबकी बार हैदरबाद 300 पार कर सकती है लेकिन पहले मैच को छोड़कर बाकि के चार मैचों में 200 पार भी नहीं कर सकी। आईपीएल 2025 में हैदराबाद ने पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ 286, दूसरे मैच में लखनऊ के खिलाफ 190, तीसरे में दिल्ली के खिलाफ 163, चौथे मैच में कोलकाता के खिलाफ 200 और पांचवे मैच में गुजरात के खिलाफ 152 रन बनाए है।

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स