हरियाणा धाकड़ न्यूज: बेसब्री से इंतजार कर रहे क्रिकेट के दिवाने (फैन) का जल्द ही खत्म होने वाला है, 22 मार्च को आइपीएल शुरु होने जा रहा इसमे देश विदेश के कई खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे, कोई अपनी विस्फोट बल्लेबाजी से ध्यान अपनी ओर खिचेगा, तो कोई अपनी बॉलिंग से कहर मचाएंगे और तो कोई फिलडिंग से आश्चर्य चकित करेंगे।
ये करेंगे परफार्म: आइपीएल के 18वें सीजन का उद्घाटन समारोह में अभिनेत्री दिशा पाटनी, सुरो की सरताज गायिका श्रेया घोषाल व पंजाबी पाप सिंगर करण औलजा करेंगे परफार्म। उद्घाटन समारोह कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में 22 मार्च को शाम 6 बजे से शुरु होगा

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN