हरियाणा धाकड़ न्यूज: सोनीपत में ड्राइवरों को मोटे चालान का भय दिखा कर अवैध वसूली करने वाले ट्रैफिक पुलिस के एरिया इंचार्ज व एक साथी कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। भारी वाहनों को रोक कर ड्राइवरों से इनकी अवैध वसूली का वीडियो सामने आने के बाद दोनों पर कार्रवाई की गई है। एक ड्राइवर से 500 रुपए ओर दूसरे से 400 रुपए वसूले थे। डमी चालान की स्लिप भी दिखाई गई। इनके खिलाफ विभागीय जांच भी हो रही है।

सस्पेंड किए गए कर्मियों में खरखौदा में ट्रैफिक इंचार्ज राजवीर सिंह और कॉन्स्टेबल विक्की शामिल हैं। दोनों हाईवे पर चलने वाले वाहनों को रोककर चालान के नाम पर डर दिखाकर अवैध वसूली करते हुए वीडियो में कैद हुए थे। ड्राइवरों से अवैध वसूली की ये पूरी प्रक्रिया दैनिक भास्कर डिजीटल के रिपोर्टर ने रोहट के पास अपनी आंखों से देखी।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132