धाकड़ न्यूज : हरियाणा महिला आयोग को चेयरमैन रेणु भाटिया ने कहा कि महिला के प्रति अपमान करना आपत्ति जनक है । भाटिया ने कहा कि भारत बाबा साहेब अंबेडकर जी जैसे महान व्यक्ति के सपनों का देश है। इस देश में सभी महिलाएं समान है और इनके प्रति सम्मान बढ़ाने के लिए तैयार हैं। यह देश हमेशा बेटियों बचाओ, बेटियों को पढ़ाओ और बेटियों को आगे बढ़ाओ पर कार्य करता है। महिला आयोग की चेयरमैन रेणु भाटिया आज हरियाणा भवन में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।
आयोग के समक्ष पेश होने के लिए नोटिस भेजा
भाटिया ने कहा कि जिस किसी प्रोफेसर ने भारत सेना की महिला अधिकारियों के प्रति गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है उन्हें तो अब प्रोफेसर कहना भी मुझे अच्छा प्रतीत नहीं हो रहा है, अली खान को हमने आयोग के समक्ष पेश होने के लिए एक नोटिस भेजा था। वह आयोग के समक्ष पेश नहीं हुआ है जिससे उनकी मानसिकता सामने आई है। उसने महिलाओं के प्रति अपमानजनक भाषा का उपयोग किया है। रेणु भाटिया ने कहा कि अली खान ने जिस बेटी के लिए अपशब्द कहे है, वह हमारे देश का गौरव है। जो गलत शब्दों का प्रयोग किया गया है, क्या हम लोग उसके मतलब को नहीं समझते हैं। देश के नाजुक मूमेंट पर देश की बेटी के लिए क्या कहा गया। इससे पहले भी उसने पीएम के बारे लिखा है।
यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री ने 152 करोड़ 87 लाख रुपये से 30 परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN