वाशिंगटन: रूस-यूक्रेन युद्ध लगातार और अधिक तीव्र होता जा रहा है। हाल के दिनों में रूस ने यूक्रेन पर हमले और तेज कर दिए हैं। इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि अगर आने वाले 50 दिनों के भीतर युद्ध समाप्त करने को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ, तो वे रूस पर कड़े व्यापारिक शुल्क लगाएंगे। यह बयान उन्होंने नाटो महासचिव मार्क रूटे के साथ व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में बैठक के दौरान दिया।
ट्रंप का बयान: व्यापार के ज़रिए युद्ध का हल
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “अगर 50 दिनों में कोई समझौता नहीं हुआ, तो हम रूस पर बहुत कड़े शुल्क लगाएंगे।” हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये शुल्क कैसे लागू किए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा, “मैं व्यापार को कई मुद्दों को सुलझाने के लिए एक प्रभावी तरीका मानता हूं। और युद्धों को रोकने के लिए यह एक शानदार उपाय हो सकता है।”
ट्रंप की यूक्रेन पर तीखी टिप्पणी
हालांकि ट्रंप रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपने रिश्तों को पहले से “मैत्रीपूर्ण” बताते आए हैं, लेकिन अब उनका रुख सख्त होता दिख रहा है। पहले उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर युद्ध को जानबूझकर लंबा खींचने का आरोप लगाते हुए उन्हें “तानाशाह” तक कहा था। लेकिन हाल ही में रूस द्वारा यूक्रेनी रिहायशी इलाकों पर हमलों के बाद ट्रंप का रुख बदलता दिखाई दे रहा है।
ट्रंप के विशेष दूत की जेलेंस्की से मुलाकात
यूक्रेन संकट को लेकर ट्रंप ने एक विशेष दूत सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल कीथ केलॉग को कीव भेजा। वहां उन्होंने जेलेंस्की से मुलाकात की और रूस पर दबाव बनाने की रणनीतियों पर चर्चा की। बातचीत में यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली को मजबूत करना, संयुक्त हथियार उत्पादन, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस पर प्रतिबंधों को लेकर विचार किया गया।
जेलेंस्की की प्रतिक्रिया
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, “हमें अमेरिका के नेतृत्व से उम्मीद है, क्योंकि यह स्पष्ट है कि रूस तब तक नहीं रुकेगा जब तक उसकी महत्वाकांक्षाओं को बलपूर्वक रोका नहीं जाता।” उन्होंने बताया कि रूस ने हाल ही में कीव समेत कई शहरों पर सैकड़ों ड्रोन, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमले किए हैं, जिससे यूक्रेन की वायु सुरक्षा व्यवस्था बुरी तरह संघर्ष कर रही है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Also Read This :
ट्रेड डील से पहले ट्रंप का नरम रुख, भारत पर टैरिफ लागू करने का फैसला 1 अगस्त तक टाला

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN