Home » क्राइम » ‘अपराधियों के सामने झुकी है सरकार, चिराग पासवान का नीतीश प्रशासन पर तीखा वार’

‘अपराधियों के सामने झुकी है सरकार, चिराग पासवान का नीतीश प्रशासन पर तीखा वार’

अपराधियों के सामने झुकी है सरकार
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

अपराधियों के सामने झुकी है सरकार पटना: बिहार में लगातार हो रही हत्या और बढ़ते अपराधों को लेकर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध बेलगाम हो गए हैं और प्रशासन पूरी तरह अपराधियों के आगे नतमस्तक हो गया है। चिराग ने स्वीकार किया कि उन्हें इस बात का दुख है कि वह ऐसी सरकार का समर्थन कर रहे हैं, जहां कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

उन्होंने कहा, “यह बेहद चिंताजनक है कि बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। ऐसा लगता है कि एक सिलसिला चल पड़ा है। अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए तो हालात और भी भयावह हो जाएंगे। यह कहना आसान है कि चुनाव के मद्देनज़र यह साजिश हो सकती है, लेकिन प्रशासन की जिम्मेदारी है कि ऐसी घटनाओं को रोके। मैं सरकार से अपील करता हूं कि समय रहते कठोर कदम उठाए जाएं।”

‘दुख है कि ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं’

चिराग पासवान ने कहा, “मैं खुद भी व्यथित हूं कि ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जहां अपराधियों का बोलबाला है। प्रशासन की निष्क्रियता साफ दिखाई दे रही है। हर दिन हो रही घटनाएं यही बता रही हैं कि सरकार की पकड़ कमजोर पड़ चुकी है।”

तेजस्वी यादव और RJD पर हमला

SIR अभ्यास और चुनाव बहिष्कार के मुद्दे पर चिराग ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव को अगर इतना ही भरोसा है तो अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं। लेकिन RJD जैसी पुरानी पार्टी की ये हिम्मत नहीं है। कांग्रेस के साथ गठबंधन किए बिना वे चुनावी मैदान में नहीं उतर सकते। कांग्रेस की भी यही स्थिति है।”

उन्होंने कहा, “मैंने 2020 में अकेले चुनाव लड़ा और जनता ने समर्थन भी दिया। RJD और उनके सहयोगी डर की राजनीति कर रहे हैं। SIR को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है, वह वैसा ही है जैसा CAA को लेकर किया गया था। उस समय भी कहा गया था कि संविधान और आरक्षण खत्म हो जाएगा, लेकिन क्या ऐसा हुआ?”

चिराग पासवान के इस बयान से साफ है कि आने वाले समय में बिहार की राजनीति और भी गरमाने वाली है।

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स