कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने किया ई-लाईब्रेरी का उद्घाटन
धाकड़ न्यूज: नरवाना बार एसोसिएशन अति आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और अधिवक्ताओं एवं कोर्ट परिसर में आने वाले लोगों की सुविधाओं के अनुसार सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की जाएंगी। यह बात हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने नरवाना (जींद) बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कही। कार्यक्रम से पहले केबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बार एसोसिएशन में डिजिटल सुविधाओं से लैस ई-लाइब्रेरी का उद्धघाटन भी किया।
ई- लाइब्रेरी बनने से आधुनिक तकनीक की सुविधा मिलेगी
उन्होंने कहा कि ई- लाइब्रेरी बनने से अधिवक्ताओं को आधुनिक तकनीक की सुविधा मिलेगी। अब वकील न्यायलय के फैसले और अन्य प्रमाणित दस्तावेज ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा भविष्य में सभी प्रकार के मामलों की प्रक्रिया भी डिजिटल प्लेटफार्म पर लाई जाएगी। इससे कानूनी शोध और विभिन्न केसों की तैयारी में अधिवक्ताओं को ऑनलाइन मदद मिलेगी जिसका सीधा फायदा लंबित मामलों के जल्दी निपटान से सम्बन्धित पक्षों को भी मिलेगा।
28 योजक सड़कों का सुधारीकरण किया जा रहा
उन्होंने कहा की उनका प्रयास है की नरवाना शिक्षित, सुरक्षित और विकसित क्षेत्र बने। नरवाना क्षेत्र में करीब 65 करोड़ की लागत से गांव से गांव को जोड़ने वाली 28 योजक सड़कों का सुधारीकरण एवं विस्तारीकरण किया जा रहा है। इससे आवागमन और अधिक सुलभ होगा। उन्होंने बताया कि शहरवासियों को बरसाती पानी की निकासी तथा जलभराव की समस्या से जल्द निजात मिलेगी जिसके लिए 70 करोड़ रुपए की लागत से धनौरी ड्रेन तक 27 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें:-
जिस देश में उद्योग फले-फूलेंगे, वही देश आर्थिक उन्नति करेगा :राव नरबीर
विकास कार्यों को लेकर पांच वर्षों में पलवल की अलग पहचान होगी : गौतम
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8543&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8358&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8728&action=edit
व्हाटसएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिंक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 125
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1133