पटना: ‘अगर सबूतों का एटम बम है तो फोड़िए’, राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को दी खुली चुनौती
पटना में एक कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा पलटवार किया। राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाने और ‘सबूतों का एटम बम’ होने की बात कहे जाने पर राजनाथ सिंह ने चुनौती दी कि अगर उनके पास वाकई ऐसा कोई सबूत है, तो उसे तुरंत सार्वजनिक करें। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “राहुल गांधी को बस यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वो खुद उस एटम बम से सुरक्षित रहें।”
‘पहले भी की थी भूकंप की बात, लेकिन कुछ नहीं हुआ’
राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के पुराने बयानों की याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी संसद में भूकंप लाने की बात कही थी, लेकिन जब वे बोलने खड़े हुए तो वह सिर्फ एक हल्की सी आवाज निकली। उन्होंने कहा कि देश को ऐसे खोखले दावों की आदत हो चुकी है।
चुनाव आयोग पर उठाए सवालों को बताया अनुचित
राजनाथ सिंह ने चुनाव आयोग की साख का बचाव करते हुए कहा कि यह संस्था देश में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए जानी जाती है। उन्होंने राहुल गांधी के बयानों को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए कहा, “किसी संवैधानिक संस्था पर इस तरह की निम्न स्तर की बयानबाजी करना विपक्ष के नेता को शोभा नहीं देता।”
‘एक रास्ता विकास का, दूसरा अराजकता का’
राजनाथ सिंह ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य के लिए एक चौराहे जैसा है। उन्होंने कहा, “एक रास्ता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर जाता है, जो राज्य को विकास की दिशा में आगे ले जाएगा, जबकि दूसरा रास्ता ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर ले जाता है, जो बिहार को अराजकता और जातीय संघर्ष के पुराने दौर में वापस धकेल सकता है।”
नीतीश कुमार की तारीफ में कसी कसीदे
राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में बिहार के मुख्यमंत्री और एनडीए सहयोगी नीतीश कुमार की भी जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, “बीते 20 वर्षों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने उल्लेखनीय प्रगति की है। ‘द इकोनॉमिस्ट’ जैसी प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका, जिसने कभी बिहार को पिछड़ा कहा था, आज उसके विकास की सराहना कर रही है।”
राहुल पर आपातकाल की याद दिलाकर किया हमला
रक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए कहा कि यह वही पार्टी है, जिसने 1975 में देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की थी। उन्होंने राहुल गांधी को याद दिलाया कि “जिस पार्टी के इतिहास में लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंटना शामिल हो, उसे संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।”
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Also Read This…
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 126
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1134