अंबाला एयरपोर्ट का उद्घाटन : यदि सब कुछ तय योजना के अनुसार हुआ, तो इसी अगस्त महीने से अंबाला छावनी एयरपोर्ट से उड़ानों की शुरुआत हो सकती है। एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी सहमति दे दी है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल विज इस ड्रीम प्रोजेक्ट को साकार करने के लिए पूरी सक्रियता से जुटे हुए हैं। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी उद्घाटन के लिए समय मांगा है।
बताया गया है कि उद्घाटन की तिथि जल्द ही केंद्रीय रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री की सहमति से तय कर दी जाएगी। चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा कि एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर राजनाथ सिंह की मंजूरी मिल चुकी है, और जैसे ही तारीख तय होगी, इसका विधिवत उद्घाटन कर दिया जाएगा।
शुरुआती चरण में अंबाला से अयोध्या, लखनऊ, जम्मू और श्रीनगर के लिए उड़ानें शुरू होंगी। विज ने यह भी कहा कि यह एयरपोर्ट केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की विशेष पहल का परिणाम है, क्योंकि इसके लिए सेना की ज़मीन की आवश्यकता थी, जो उन्हीं की मदद से उपलब्ध हो सकी।
इसी कारण अनिल विज ने उनसे आग्रह किया कि उद्घाटन भी उन्हीं के हाथों होना चाहिए। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए 15 अगस्त के आसपास की तिथि प्रस्तावित की जा रही है, और इसके लिए मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री—दोनों से पत्राचार कर एक साझा तारीख निर्धारित करने की कोशिश की जा रही है, ताकि दोनों ही इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित रह सकें।
एयरपोर्ट पर तैनात हुए कर्मचारी, तैयारियों को अंतिम रूप
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला छावनी एयरपोर्ट अब लगभग पूरी तरह तैयार है और यहां नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी एक रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण स्थान है—यहां रेलवे का प्रमुख जंक्शन है और चारों दिशाओं से सड़क मार्ग द्वारा बेहतर कनेक्टिविटी है।
अंबाला की सीधी पहुंच हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से है, साथ ही यहां का एयरपोर्ट अंबाला के साइंटिफिक उपकरण उद्योग, जगाधरी के मेटल उद्योग, पानीपत और गुरुग्राम जैसे औद्योगिक क्षेत्रों के लिए भी एक मजबूत लिंक बनेगा। विज ने बताया कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री की ओर से उन्हें पत्र मिला है, जिसमें बताया गया है कि अंबाला से तीन एयरलाइनों को मंजूरी दे दी गई है।
कार्गो सेवा के लिए उठाया कदम, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
जब विज से पूछा गया कि क्या अंबाला छावनी एयरपोर्ट से कार्गो सेवा भी शुरू की जाएगी, तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि स्थानीय व्यापारियों और प्रतिनिधिमंडलों की ओर से यह मांग लगातार आ रही है कि यहां से कार्गो एयरलाइन की शुरुआत की जाए, क्योंकि अंबाला की हवाई पट्टी इतनी बड़ी है कि उस पर बड़े-बड़े विमानों की लैंडिंग संभव है।
उन्होंने यह भी बताया कि अंबाला के साइंस उपकरण उद्योग, साहा के औद्योगिक क्षेत्र, अंबाला की कपड़ा मार्केट और हिमाचल के सेब जैसे उत्पादों के लिए यह एयरपोर्ट सबसे नजदीकी और सुविधाजनक विकल्प रहेगा। ऐसे में कार्गो सेवा की शुरुआत इस क्षेत्र के आर्थिक विकास को और गति दे सकती है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN