Home » खेल » अंतिम ओवर में आवेश खान की जबर्दस्त गेंदबाजी के चलते राजस्थान रॉयल्स ने मैच गंवाया

अंतिम ओवर में आवेश खान की जबर्दस्त गेंदबाजी के चलते राजस्थान रॉयल्स ने मैच गंवाया

अंतिम ओवर में आवेश खान की जबर्दस्त गेंदबाजी के चलते राजस्थान रॉयल्स ने मैच गंवाया
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यूज: आईपीएल के शाम वाले मैच में  लखनऊ के लिए आवेश खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंतिम ओवर में जब कप्तान ऋषभ पंत ने आवेश को गेंद थमाई तो क्रिज पर ध्रुव जुरेल और शिमरान हेटमायर खड़े थे । सभी लोगों को लग रहा था की राजस्थान आसानी से यह मुकाबला जीत लेगी।  लेकिन आवेश ने पहले गेंद यॉर्कोर फेंकी और एक रन दिया, दूसरी गेंद हेटमायर को थोड़ा दूर फेंकी और इस पर दौरान आए अगली गेंद पर हेटमायर को आउट किया। लखनऊ के खेमे में जीत की आस जगाई राखी। इसके बाद आए शुभम दुबे को उन्होंने परफेक्ट योर्कर डाली और चौथी गेंद पर एक भी रन नहीं दिया। पांचवीं गेंद पर शुभम भी आउट होते लेकिन मिलर ने उनका कैच छोड़ दिया। अंतिम गेंद पर शुभम ने तेज शॉट मारा लेकिन आवेश ने हाथ से रोका और अंतिम गेंद पर केवल एक रन मिला। राजस्थान रॉयल्स ने अपने घर पर लगातार दूसरा मैच हार गई।

वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी

यशस्वी व वैभव सूर्यवंशी की पारी गई बेकार

लगातार दूसरे मैच में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से रन उगले उन्होंने पहले आरसीबी के विरुद्ध 75 रनों की परी खेली थी। जायसवाल का यह लगातार दूसरा अर्धशतक है, यशस्वी जायसवाल ने 5 चौके व चार छक्के जड़े । इसके अलावा एक युवा सितारा भी जिस पर सभी की निगाहें टिकी थी वह 14 साल का वैभव सूर्यवंशी था। वैभव इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में मैदान में उतरे आईपीएल की पहली गेंद पर छक्का जड़कर इतिहास रच दिया। आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा वैभव ने यशस्वी जयसवाल का भी साथ निभाया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बावजूद भी टीम नहीं जीत सकी।

एडेन मार्करम और आयुष बदोनी छा गए
एडेन मार्करम और आयुष बदोनी छा गए

एडेन मार्करम और आयुष बदोनी छा गए

इससे पहले लखनऊ सुपर जेंट्स की पारी में एडेन मार्करम और आयुष बदोनी ने अर्धशतक लगाएं मार्करम ने सबसे ज्यादा रन बनाएं । उन्होंने 45 गेंद में 66 रन जो की पांच चौके व तीन छक्के लगाए। वहीं बदोनी ने 34 गेंद पर 50 रन बनाए। पांच चौके में एक छक्का लगाया। तथा बाद में आए अब्दुल समद ने आखिरी ओवर में तेजी से 10 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाएं । उन्होंने इसमें चार छक्के लगाए। डेविड मिलर सात रन बनाकर नाबाद रहे। तथा मिचेल मार्श ने चार और ऋषभ पंत ने तीन रन बनाएं। राजस्थान के लिए हसारंगा ने दो विकेट लिए वहीं राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा , तुषार देशपांडे को एक-एक सफलता मिली।

वनिदा हसरंगा
वनिदा हसरंगा

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने छोड़ी छाप

वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी

कहते हैं की पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं बिहार के 14 के वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार को आईपीएल के लिए पदार्पण किया। मैच में उन्होंने अपनी छोटी मगर आक्रामक पारी खली और दिखा दिया कि वह भविष्य का बड़ा सितारा बन सकता है। सिर्फ 14 साल और 23 दिन के सूर्यवंशी उसे समय दर्शकों के चेहते बन गए जब उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत की दृढ संकल्प से भरे बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को रोमांचित कर दिया । जब उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा कैमरा उसे समय डग आउट की ओर गया। जहां  संजू सैमसन के चेहरे पर मुस्कान थी। संजू के नहीं खेलने पर वैभव को इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में पारी की शुरुआत करने भेजा गया था।

वैभव सूर्यवंशी को कितना भी खिलाओ वह थकता नहीं है

वैभव ने पटना की जेनेक्स क्रिकेट अकादमी में करीब 4 से 5 वर्ष तक अभ्यास किया है । उनके कोच बताते हैं कि 8 वर्ष में जब लड़का बैट पकड़ना सीखना है तो वैभव ने 360 डिग्री शॉर्ट लगाने में महारथ हासिल कर ली थी । वैभव ही अलग था कि वह एक बार अभ्यास के दौरान 500 गेंद भी खेल सकता था और ना ही थकता था।

for more latest news: https://haryanadhakadnews.com/
haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स