Home » हरियाणा » हरियाणा पुलिस होमगार्ड जवान बना रातों रात करोड़पति, Dream11 में जीते 4 करोड़ रुपये

हरियाणा पुलिस होमगार्ड जवान बना रातों रात करोड़पति, Dream11 में जीते 4 करोड़ रुपये

करोड़पति होमगार्ड
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज: हरियाणा के नूंह के रहने वाले पुलिस होमगार्ड घनश्याम प्रजापति ने dream11 एप पर 4 करोड रुपए जीते। घनश्याम ने दोस्तों के दबाव डालने पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल मैच में 39 रुपए में टीम बनाई थी इसका कुल प्राइज 17 करोड रुपए था।
इसके बाद वह सोने चला गया सुबह उठा तो पता चला कि उसकी टीम में सबसे ज्यादा 1370 पॉइंट मिले हैं। इसकी विनिंग अमाउंट 4 करोड रुपए है इसके बाद पड़ोसी रिश्तेदार घर पहुंच कर बधाई देने लगे। घनश्याम ने बताया कि 2023 से आईपीएल मैच में यह कांटेस्ट खेल रहा है।

दोस्तों के दबाव डालने पर टीम बना ली

घनश्याम ने बताया गांव के दोस्तों ने टीम बनाने का सुझाव दिया। पहले तो मना कर दिया लेकिन दोस्तों के दबाव डालने पर टीम बना ली। सुबह 6:00 मुझे पता चला कि मेरी फर्स्ट रैंक आई है, मुझे जीतने की कोई उम्मीद नहीं थी लेकिन इतना जरूर था कि एक दिन जी जरूर होगी मैंने सबसे पहले यह खुशखबरी अपने परिवार को दी इसके बाद जब लोगों को पता चला कि वह घर जाकर बधाई देने लगे।

आंख खुली तो किस्मत बनी
ड्रीम11 में चार करोड़ रुपये जीत होमगार्ड ने।

एप में पैसे आ गए है, कल निकाल लूंगा

उन्होंने कहा पिछले साल आईपीएल में मैंने भी टीम बनाई थी लेकिन जीत नहीं होने के कारण कुछ दिन खेल कर बंद कर दिया। इस साल मैंने फिर से 39 रुपए लगाकर टीम बनाई अब पैसे एप में आ गए हैं जिन्हें 24 घंटे के भीतर निकाला जा सकता है। मैं कल पैसे निकाल लूंगा मैं कभी सोचा नहीं था कि इतनी बड़ी रकम जीत पाऊंगा।

होमगार्ड तीन बच्चों के पिता है

घनश्याम हरियाणा पुलिस में होमगार्ड भर्ती हुए थे उनकी ड्यूटी पुन्हाना सिटी में है। घनश्याम का परिवार पुन्हाना के तुसेनी गांव में रहता है उनके घर में पिता मंगतराम, मां विमला देवी, पत्नी, तीन बच्चे, भाई रूपचंद, कुंवरपाल और लखन है। उसका बड़ा बेटा राज 13 साल का है वह 7वीं कक्षा में गांव के ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई कर रहा है। बेटी मोनिका 11 साल की है तथा उस छोटी बेटी 10 साल की है दोनों लड़कियां भी सरकारी स्कूल में पढ़ाई करती हैं।

For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com

https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=5300&action=edit

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स